योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने धनतेरस के मौके पर कपड़ों के बाजार में दस्तक दी है। दिल्ली के एनएसपी, पीतमपुरा में पतंजलि परिधान के पहले स्टोर की शुरूआत हुई है। इस दौरान उन्होंने जींस-टी शर्ट से लेकर स्पोर्ट्स वियर लॉन्च किए। पतंजलि के कपड़ों पर 25% छूट मिलेगी रामदेव।

आस्था ब्रांड में महिलाओं के कपड़े हैं तो संस्कार ब्रांड में पुरुषों के कपड़े हैं। इसी तरह लिव फ़िट ब्रांड में स्पोर्ट्स वियर की उपलब्धता है। स्टोर पर करीब 3500 वेराइटीज स्टोर में उपलब्ध मिलेंगी। एक छत के नीचे कपड़ों की सारी रेंज वाले पतंजलि परिधान के उद्घाटन के मौके पर बाबा रामदेव ने लोगों से स्वदेशी अभियान से जुड़ने की अपील की।

बाबा रामदेव ने एक ट्वीट कर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह हाथ में दो टी शर्ट लिए खड़े हैं। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि एक जींस और दो टी शर्ट की कीमत सात हजार है, जो फेस्टिव सीजन में 1100 रुपये में ही मिलेंगी। बाबा रामदेव ने ट्वीट कर लोगों से स्वदेशी अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए मल्टीनेशनल कंपनियों की लूट खत्म करने में योगदान देने की अपील की।

फेसबुक और गूगल ने इसके लिए करार किया है। पतंजलि के उत्पादों को खरीदने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो घर बैठे आप फेसबुक या फिर गूगल से इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए बाबा रामदेव ने दोनों ऑनलाइन कंपनियों से भी करार किया है।

वहीं रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर हमारे देश में फैब इंडिया जैसी विदेशी कंपनियां खादी प्रॉडक्ट्स बेच रही हैं तो यह महात्मा गांधी और उनकी राजनीतिक विचारधारा की हत्या है। पतंजलि की कपड़ा सेक्टर के लिए बड़ी योजनाएं हैं। बाबा रामदेव की ‘खादी’ के उत्पादन में बड़े स्तर पर उतरने की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here