मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया। लाखों में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सरकार की  जम कर बड़ाई की। और मौका था तो कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

PM Modi Said- Congress is ready to alliance with enemies of the country

पीएम मोदी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, इसलिए इससे जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसे महात्मा गांधी, राममनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभी मंजूर हैं। हम धन-बल के हिसाब से चुनाव ना तो लड़ते हैं और ना ही लड़ना चाहते हैं, हम जन-बल के हिसाब से चुनाव लड़ते हैं, इसीलिए हमारा मंत्र है ‘मेरा बूथ – सबसे मजबूत’।

कांग्रेस कुर्सी पर खानदानी हक समझती है
कांग्रेस पर निशाना साधते पीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से अहंकार में डूबी रही है। कांग्रेस के नेताओं का अहंकार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहे मुझे जितनी भी गाली दे अपमान करे लेकिन कमल कीचड़ में भी खिलेगा। बीजेपी को किसी भी भी हाल में हराने के लिए  पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस देश के दुश्मनों से भी गठबंधन कर रही है। देश की जनता समझदार है, सब जानती है।

PM Modi Said- Congress is ready to alliance with enemies of the country

वोट बैंक की राजनीति ने  किया बंटाढार
PM मोदी ने कहा कि देश में वोटबैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया। आजादी के 70 साल में जो बर्बादी आई उससे अगर देश को बचाना है तो इस वोटबैंक की राजनीति को खत्म करना होगा। जब तक दिल्ली में यूपीए की सरकार थी तब तक वे बीजेपी की राज्य सरकारों से दुश्मनी रखते थे।

हमारे पुण्य कि हमें देश सेवा का मौका मिला
महाकुंभ में आए कार्यकर्ताओं और मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होना गर्व की बात है। हम अकेले हैं जो सिर्फ मानवता के मुद्दे को लेकर राजनीति में काम कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि हम कितने भाग्यशाली है या हमने ना जाने कितने पुण्य किये होंगे कि हमें इस पार्टी (भाजपा) के माध्यम से मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका जावन हमारे लिए प्रेरणा है. महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय हमारे महापुरुष हैं और तीनों हमें मंजूर हैं।

PM Modi Said- Congress is ready to alliance with enemies of the country

शिवराज सिंह ने राहुल को बताया फन मशीन
सीएम शिवराज सिंह ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएम का अभिनंदन करता हूं। अब गरीबों का इलाज भी अमीरों की तरह होगा। यूपीए की सरकार में मध्य प्रदेश को सिर्फ 30 हजार करोड़ मिलते थे लेकिन अब 65 हजार करोड़ रुपये हर साल मिलता है। 5 हजार 200 करोड़ रुपये किसानों को फसल बीमा योजना के लिए मिले हैं। पीएम ने स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाया है। पीएम मोदी एक अद्भुत प्रधानमंत्री हैं. भारत का सौभाग्य है कि उन्हें भगवान की तरफ से पीएम मोदी के रूप में वरदान मिला है। राहुल इस देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं. लेकिन खुद ही देश जनता की नजरों में वो फन मशीन बन गए हैं।

अमित शाह ने उठाया एनआरसी का मुद्दा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के संकल्प लेने का दिन है। अमित शाह ने यहां भी एनआरसी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया और कहा कि हम हर घुसपैठिये को खदेड़ देंगे। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा स्वप्न देखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन कांग्रेस किस आधार पर जनता से वोट मांगेंगी। दिग्विजय सिंह के शासन काल को अमित शाह ने शासन का बंटाधार हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here