ऑस्ट्रेलिया के लोगो के लिए इन दिनों फल खाना किसी मुसीबत से कम नहीं है । लोगो में स्ट्रॉबेरी और कुछ दूसरे फलों को लेकर इस कदर डर फैला हुआ है कि आधे से कम दामों पर भी वे फल खरीदने को तैयार नहीं हो रहे हैं । यहां केले, स्ट्रॉबेरी और आड़ू में सिलाई वाली सुई निकल रही है । इसे लेकर कई शिकायतें सरकारी एजेंसिय़ों तक पहुंच चुकी है । स्ट्रॉबेरी के साथ सुई निगलने की वजह से ही एक युवक को तो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत कितनी खराब है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के 6 राज्यों में स्ट्रॉबेरी की सेल रोकी गई है।
प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी की लगातार गिरती सेल और लोगों में आतंक को देखते हुए निर्यातकों और किसानों से एहतियात के तौर पर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाने को कहा है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि इस तरह लोगों में डर भरना आतंक फैलाने जैसा है। उन्होंने इस मामले में दोषियों को 15 साल जेल की सजा देने की बात कही।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिएपुलिस प्रशासन ने स्ट्रॉबेरी से छेड़छाड़ करने वालों पर 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब 51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
बताया जाता है कि स्ट्रॉबेरी में सुई निकलने का पहला मामला पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में सामने आया। इसके बाद न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, कैनबरा, साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में भी कुछ मामले सामने आए। लोगों में डर फैलने के बाद सभी कंपनियों ने अपनी ब्रांड की स्ट्रॉबेरी वापस बुला ली हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पड़ोसी देश न्यूजीलैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया से स्ट्रॉबेरी का आयात बंद कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने इसे बेहद निचले दर्जे का अपराध है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह स्ट्रॉबेरी को सीधे ना खाएं, बल्कि काट कर देखें। हालांकि, जनता के बीच फैले डर के चलते लोगों ने बड़े स्तर पर खरीददारी बंद कर दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की 13 करोड़ डॉलर की इंडस्ट्री पर खराब असर पड़ने की संभावना है। पूरे देश में स्ट्रॉबेरी के दाम आधे से भी कम तक गिर गए हैं। लेकिन सरकार को अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर केले, स्ट्राबेरी और आड़ू में सिलाई वाली सुई कौन रख रह है और उसके पीछे क्या मकसद है ।