उत्तर प्रदेश को पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मिल गया है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बन रहे प्रदेश के पहले एम्स की ओपीडी का ट्रायल सोमवार को शुरू हो गया है। ट्रायल सफल होने के बाद इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। आपको बता दें 11 साल पहले 2007 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने AIIMS की नींव रखी थी।

रायबरेली एम्स में आज सुबह आठ बजे से मरीजों के पर्चे बनने लगे। एम्स दरियापुर में सोमवार से शुरू हो रही ओपीडी से रायबरेली के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही लखनऊ के पीजीआई और जिला अस्पताल का भार भी कम होगा। मरीजों को कोई परेशानी न होने पाए इसका भी ख्याल रखा गया है। ओपीडी में सुरक्षा गार्ड के साथ पुलिस भी तैनात रहेगी। रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 रुपए रखा गया है।

मौजूदा समय की बात करें तो गंभीर इलाज के लिए रोगियों को लखनऊ स्थित एसपीजीआई की शरण लेनी पड़ रही है। एम्स की ओपीडी शुरू होने से रायबरेली के अलावा अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, फतेहपुर, व कानपुर समेत पूरे प्रदेश के लोग सीधे तौर पर यहां आकर अपना इलाज करा सकेंगे।

वहीं कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया पर रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।

AIIMS के अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को ट्रायल शुरू हो गया है। अभी पांच विशेषज्ञ डॉक्टर आ चुके हैं। कुछ अन्य डॉक्टर भी आएंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 रुपए रखा गया है।

एम्स का निरिक्षण करने पहुंचे एम्स के ओएसडी दिगंबर बेहरा की मानें तो उनकी कोशिश इलाज के साथ-साथ अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here