देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दरिंदगी का चेहरा सामने आया है। एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली शर्मसार हुई है। सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची से हैवानियत की गई है। स्कूल के कर्मचारी पर दरिंदगी करने का आरोप लगा है।
दरअसल, दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक सरकारी स्कूल 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। आरोपी इलेक्ट्रेशियन ने स्कूल में लगे वाटर पंप के अंदर ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिशियन का पूरा नाम राम आसरे है। वह स्कूल के पास ही झुग्गी में रहता है। बच्ची की बड़ी बहन इसी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है। बच्ची का परिवार फिल्मिस्तान में रहता है। वाटर पंप में जो लड़का काम करता है वह चाभी रखकर चला गया था। रामआसरे ने चाभी लेकर उसे खोला और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी कर्मचारियों को लाइन से खड़ा कराया जिसमें बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया।
पिछले महीने 12 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शहर के गामा-2 स्थित डीपीएस स्कूल में साढ़े तीन साल की नर्सरी की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। स्कूल के स्वीमिंग पूल पर लाइफ गार्ड के पद पर तैनात आरोपी ने बच्ची से दरिंदगी की थी।
वाकई जिस तरह से स्कूल में छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। उससे अभिभावक इतना डर गए है कि वो बच्चियों को स्कूल भेजने से भी डरने लगे हैं।
—ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन