प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों से सोमवार को ससंद भवन परिसर में मुलाकात की। श्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने वाले इन पदक विजेताओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि देश के छोटे शहरों और कस्बों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं और ऐसी प्रतिभाओं को लगातार तराशने की जरूरत है।
इस मुलाकात के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के अध्यक्ष एवं सांसद दुष्यंत चौटाला और महासचिव एमपी सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में राष्ट्रमंडल खेलों की स्टार मणिका बत्रा, मौमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहस्त्रबुद्धे, सुर्तिथा मुखर्जी, अचंत शरत कमल, जी सत्यन, हरमीत देसाई, सनिल शेट्टी और एंथनी अमलराज शामिल थे।
साभार- ईएनसी टाईम्स