भारत में जल्द लॉन्च होगा Google Pixel 7a, जानें कीमत और फीचर्स

एक रिपोर्ट के अनुसार Pixel 7a वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट दे सकता है, कुछ ऐसा जो Pixel 6a ने पेश नहीं किया। लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर सिर्फ 5W चार्जिंग स्पीड देगा।

0
126
Google Pixel 7a
Google Pixel 7a

Google Pixel 7a Launch: Google का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन अपग्रेड – Pixel 7a अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि पहले ही डिवाइस के बारे में कई अहम जानकारी लीक हो गई है। इसमें कोई शक नहीं कि Google Pixel 7a को कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक, Google ने इस डिवाइस के साथ कई मौजूदा प्रॉबलम को ठीक करने का प्रयास किया है। एक डेवलपर ने आने वाले Pixel फोन के बारे में कुछ लीक्स किए हैं। उनके मुताबिक, Pixel 7a में बेहतर फोटोग्राफी के लिए बेहतर सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरों का एक अलग सेट होगा।

download 46
Google Pixel 7a Launch date

Pixel 7a के फीचर्स लीक

एक रिपोर्ट के अनुसार Pixel 7a वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट दे सकता है, कुछ ऐसा जो Pixel 6a ने पेश नहीं किया। लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर सिर्फ 5W चार्जिंग स्पीड देगा। इसके अलावा Pixel 7a में हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल सकती है। Pixel 6a Google का पहला A-सीरीज फोन था जो बिना हेडफोन जैक के आया था, इसलिए यह माना जाता है कि अब से Pixel पर किसी फोन को फीचर नहीं मिलेगा Google इसे 45,000 रुपये से अधिक की कीमत पर लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here