DRDO CEPTAM Recruitment 2022: नौकरी के इंतजार में बैठे लोगों के लिए बड़ी खबर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ (DRDO) के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके माध्यम से कुल 1061 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि आवेदन प्रकिया 9 नवंबर 2022 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार नौकरी पाने के इच्छुक हैं वह अधिकारिक वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
DRDO CEPTAM Recruitment 2022: किन पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां
इस भर्ती के जरिए स्टेनोग्राफर, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: उम्मीदवार की होनी चाहिए उमर
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने की राशी 100 रुपये निर्धारित की गई है। भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा.। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
कैसे होगा सिलेक्शन
- पहले चरण में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से गुजरना होगा
- पहले चरण में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट में पास होना होगा।
- जो उम्मीदवार दूसरे चरण में सफल हो जाएंगे उन्हें डिस्क्रिप्टिव पेपर परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
संबंधित खबरें:
- CAT परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड लिंक से लेकर एग्जाम शेड्यूल तक सभी जरूरी बातें
- NTRO में IT प्रोफेशनल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां; इस तारीख से पहले करें अप्लाई