वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि वाघमारे ने ही 5 सितम्बर 2017 को गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर गोली मारी थी। वाघमारे को सोमवार को उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा में उसके होमटाउन सिंडगी से अरेस्ट किया गया। जिसके बाद  उसे मंगलवार को तृतीय अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिनों के लिए एसआइटी की हिरासत में सौंप दिया गया है। अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि वागमोरे राइट विंग ग्रुप श्री राम सेने का सदस्य है।

यह भी पढ़ें: लंकेश पर सियासी संग्राम, भाई ने कहा, ‘नक्सली भी करा सकते हैं हत्या’

जब इस बारे में एसआईटी के इनवेस्टिगेशन ऑफिसर्स से और अधिक जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने और डिटेल्स देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, साजिश में उसकी भूमिका और अन्य डिटेल्स का खुलासा बाद में होगा क्योंकि अभी ऐसा करने से जांच पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्याकांड का पहला आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की कस्टडी बढ़ाई

बता दें कि कन्नड़ की साप्ताहिक पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश दक्षिणपंथ की कट्टर आलोचक थीं। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हत्यारों ने हत्या वाले दिन लंकेश के घर की दो बार रेकी की थी। पुलिस पहले ही इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस बारे में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि जांच में पुलिस अधिकारियों ने अच्छी प्रगति की है और सच जल्द सामने आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here