पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के प्रसिद्ध ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। वाजपेयी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे। वाजपेयी पिछले काफी समय से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी है। बीजेपी ने बताया कि वाजपेयी को  रूटीन चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एडमिट कर लिया गया। उधर एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की सेहत स्थिर बनी हुई है। अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के हैं।

आपको बता दें कि वाजपेयी पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे हैं। खराब सेहत के चलते वह धीरे-धीरे सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए और पिछले कई सालों से अपने आवास तक ही सीमित रह गए हैं।बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee admitted in AIIMS, Doctors said that condition is stable

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा में पले-बढ़े अटल जी राजनीति में उदारवाद और समता एवं समानता के समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने विचारधारा की कीलों से कभी अपने को नहीं बांधा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी बाजपेयी एक शिक्षक थे। वैसे मूलरूप से अटल जी का संबंध उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बटेश्वर गांव से है, लेकिन पिता मध्य प्रदेश में शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ। हालांकि उनका लगाव उत्तर प्रदेश की राजनीतिक से सबसे अधिक रहा। लखनऊ से वो सांसद रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here