सीबीएसई के 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद अब सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का परिणाम भी घोषित कर दिया है। खासकर बात ये है कि इस रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारते हुए पहले,दूसरे औऱ तीसरे स्थान में ज्यादा से ज्यादा काबिज हुई हैं। इस साल 4 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड दसवीं के टॉपर हैं. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इनटेल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग और भवन विद्यालय कोचीन की श्रीलक्ष्मी जी ने टॉप किया है. इन चारों को ही 500 में से 499 नंबर मिले हैं। दसवीं में कुल 86.70 फीसदी बच्चे पास हुए। जो पिछले साल के मुकाबले 4.25 फीसदी कम हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राएं 3.35 फीसद अधिक पास हुईं।
अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पर भी सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी। ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख लड़के कैंडिडेट और 6,71,103 लड़कियां कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 1 लाख 86 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है. टॉपर रिमझिम अग्रवाल और नंदिनी गर्ग ने सक्सेस मंत्र भी शेयर किया है। दिल्ली रीजन में सिर्फ 78.62% विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि त्रिवेंद्रम में 99.6% और देशभर में 86.70 % पास हुए हैं।