Nashik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक प्राइवेट बस (Nashik Bus Fire) में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यह बड़ा हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका में हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौत बताई जा रही है और 38 यात्री घायल हो गए।
Nashik Bus Fire: टक्कर लगने के बाद बस बनी आग का गोला
यह बस स्लीपर कोच थी। फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। 38 लोग घायल हो गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। हादसा आज तड़के नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिर्च चौक पर हुआ। आग इतनी भीषण थी कि 8 लोगों को बचाया नहीं जा सका। हादसा सुबह 04:20 बजे का बताया जा रहा है।
इस भीषण हादसे में चिंतामणि ट्रेवल्स की बस में आग लगी है। हादसा उस वक्त हुआ जब धुले से मुंबई जा रहा ट्रेलर बस से टकरा गई। ट्रेलर बस से टकराने से, बस में आग लग गई। 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में घायलों को फायर ब्रिगेड ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रैवल कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया कि घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
संबंधित खबरें: