हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के JE (जूनियर इंजीनियर) की परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर पूछे गए सवाल पर जमकर बवाल काटा जा रहा है। मामले को तूल पकड़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक भारत भूषन भारती निलंबित रहेंगे। इसके साथ ही परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने वाले मुख्य परीक्षक के खिलाफ भी FIR के आदेश दिए गए हैं। बता दें ये पहला मौका है जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को किसी विवाद के चलते निलंबित किया गया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम खट्टर के ट्विटर के जरिए दी।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के पश्चात HSSC के Chairman को जाँच पूरी होने तक निलम्बित व प्रश्न पत्र बनाने वाले कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। “हरियाणा एक-हरियाणवी एक” यही सरकार का मूलमंत्र है। समाज के किसी भी अंग का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 17, 2018
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को ही विदेशी दौरे से लौटे हैं। सीएम ने चंडीगढ़ में पीसी बुलाकर विदेशी दौरे की जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहा कि खेती, टेक्नोलॉजी और कई क्षेत्रों को लेकर इजराइल और इंग्लैंड के साथ एमओयू साईंन किए गए हैं, जिसका असर हरियाणा में जल्द ही देखने को मिलेगा। जब वह वापस लौटे तब HSSC विवाद तूल पकड़ चुका था, जिसके बाद बुधवार रात करीब 11 बजे तक सीएम खट्टर ने मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की। जिसके बाद मंत्रियों ने भारती के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बता दें इसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने गुरूवार को मंत्रियों, विधायकों और ब्राहमण समाज के साथ बैठक की, जिसमें एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया।
वहीं इस मामले में सरकार की ओर से कार्रवाई का पक्ष रखते हुए शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा, कि सरकार ने ब्राह्मण समाज की मांगों को सिर माथे लगा कर कहीं ना कहीं ब्राह्मण समाज के मान सम्मान को बढ़ावा दिया है।
यह था विवादित सवाल
दरअसल, 10 अप्रैल को हुई JE की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया था, कि इनमें से क्या हरियाणा में अपशकुन नहीं माना जाता है? इस सवाल के लिए चार आप्शन भी दिए गए थे। जो थे- खाली घड़ा, फ्यूल भरा कास्केट, काले ब्राहमण से मिलना और चौथा ब्राह्मण कन्या को देखना। आंसर बुक में इसका सही जवाब चौथा यानि ब्राह्मण कन्या को देखना बताया गया था। बता दें इस मामले के संज्ञान में आते ही हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने खेद जताते हुए तुरंत इस प्रश्न को हटाते हुए दोषी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी।