Jacqueline Fernandez: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज जैकलीन पटियाला कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंची। महाठग सुकेश चन्द्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED के चार्जशीट में जैकलीन का नाम आने के बाद लगातार उनसे पूछताछ हो रही थी। पिछले दिनों हुई 7 घंटो की पूछताछ के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 26 सितबर को कोर्ट में पेश होने को कहा था। हालांकि आज कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिल गई है।
सुनवाई के दौरान जैकलीन ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसे कोर्ट द्वारा मंजूरी मिल गई है। कोर्ट ने जैकलीन को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। बता दें कि 200 करोड़ रुपये के सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आज जैकलीन अदालत में पेश होने के लिए पहुंची थी।
Jacqueline Fernandez: 21 सितंबर को हुई थी 7 घंटे तक पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलिन वकीलों के बीच छुपकर कोर्ट पहुंची थी। जैकलिन ने वकीलों की तरह ही अपना गेटअप लिया था। वकील की ड्रेस में यानी सफेद शर्ट काली पैंट में कई वकीलों के बीच से वह कोर्ट पहुंची। बता दें कि इसके पहल 17 अगस्त को ED ने जैकलीन फर्नांडिस को इस पूरे मामले में आरोपी बनाते हुए उनकी 7 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच किया था। दरअसल जैकलीन पर सुकेश से 7.7 करोड़ रुपये के कीमती उपहार और नगद राशि लेने का आरोप है। बता दें कि सुकेश चन्द्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फेतही का भी नाम सामने आ चुका है। नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई थी। लेकिन कुछ खास सामने नहीं आ सका।
संबंधित खबरें:
- तस्वीरों में देखें कैसे सुकेश चंद्रशेखर की जाल में फंसी नोरा फतेही
- Jacqueline Fernandez के लिए सुकेश ने श्रीलंका-बहरीन में खरीदा था घर, ईडी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे