कर्नाटक के चुनावी महासमर में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दलितों के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर सीधा और तीखा हमला बोला…कर्नाटक के जमाखंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को महाअहंकारी करार दिया…कहा कि, कांग्रेस इस समय सातवें आसमान पर है…एक दलित मां के बेटे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बने एक साल होने को हैं लेकिन सोनिया गांधी को उनसे मिलने तक की फुर्सत नहीं है…चित्रदुर्गा में भी पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया…
पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के राजकुमार सात महीने बाद ज्ञापन देने के लिए राष्ट्रपति के पास गए…अगर, दलित और गरीब कांग्रेस की प्राथमिकता होते तो आज उन्हें दुर्दशा नहीं झेलनी पड़ती…लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर करारा वार करते हुए पीएम बोले कि, सत्ता पाने के लिए जातियों के बीच झगड़े कराने और कर्नाटक को बांटने की साजिश कांग्रेस ने रची है…
उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी कर्नाटक को कांग्रेस द्वारा बांटने नहीं देंगी…यहां जातिवाद का जहर नहीं घुलने देंगे…चुनाव आएंगे और जाएंगे लेकिन कर्नाटक को टूटने नहीं देंगे…कांग्रेस कर्नाटक को बांटने में लगी है लेकिन उसे हम ऐसा नहीं करने देंगे.. मतदान के दिन अलगाववाद का खेल करने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता सबक सिखाएगी…उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हार की डर से बादामी सीट से लड़ने के आरोप लगाए… राहुल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि, चुनाव के समय अब भगवान बसेश्वर याद आ रहे हैं…
कुमार मयंक एपीएन