अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम पर अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए रेलवे अधिकारियों को धमकाने और गरियाने के आरोप लगे हैं…एएमयू में जिन्ना की तस्वीर पर चिट्ठी लिखकर चर्चा में आए अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम का एक नया वीडियो सामने आया है…इस वीडियो में सांसद सतीश गौतम स्टेशन मास्टर को फोन पर धमकाते दिख रहे हैं….सतीश गौतम स्टेशन मास्टर से फोन पर कहते हैं कि, वैशाली एक्सप्रेस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह 10 मिनट में ट्रेन स्टेशन पर चाहिए…सतीश गौतम ने स्टेशन मास्टर को ये भी कहा कि वैशाली एक्सप्रेस को 10 मिनट में स्टेशन पर लाने के लिए वो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दें…वैशाली एक्सप्रेस के लिए सारी ट्रेनों को जहां-तहां ट्रैक पर रोक दें…
सतीश गौतम ने स्टेशन मास्टर को बातचीत में गाली भी दी…वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक बीजेपी सतीश गौतम चुप्पी साधे है…इससे साफ है कि, सांसद जी के लिए नियम कानून से ट्रेनों का चलना कोई मायने नहीं रखता…वह तो बस स्टेशन मास्टर को अपनी धौंस दिखाते रहे…
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हीं के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाया गया है…क्योंकि इतनी नजदीकी से बनाया गया यह वीडियो किसी अनजान शख्स द्वारा बनाया गया नहीं हो सकता…
ये वही सांसद हैं, जिन्होंने एएमयू में जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए विश्वविद्यालय के वीसी को चिट्ठी लिखी थी…यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर देश में बहस और सड़कों पर संग्राम देखने को मिला…हिंदू वाहिनी और एएमयू छात्र संघ के बीच जमकर मारपीट भी हो चुकी है..
.
कुमार मयंक एपीएन