रेल मंत्री पीयूष गोयल को भारत के नक्शे पर रोशनी की दो फोटो शेयर करने पर ट्वीटर यूजर्स के एक धड़े से काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सफाई देते हुए अब उन्होंने खुद अपने ट्वीट को लेकर सबूत पेश किए हैं और कहा कि वो फोटो फेक नहीं है।
सोशल मीडिया पर पीयूष गोयल ने बताया कि उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह फेक नहीं हैं। इस फोटो को नासा ने जारी किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए दो न्यूज लिंक भी शेयर किए हैं, जिनमें बिजली को लेकर साल 2012 और 2016 के बीच का अंतर बताया गया है।
There is nothing fake about the latest NASA images depicting the humongous change in India’s brightness at night. National Geographic also analysed this data and credited rural electrification among other factors.
Link1: https://t.co/kCIqdxCFV2
Link2: https://t.co/u806nZ5tSq pic.twitter.com/y19NwhD6hC— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) April 30, 2018
गोयल ने कहा, ‘रात में चमकते भारत की तस्वीरें नासा की तरफ से जारी की गई हैं और इनमें कुछ भी फेक नहीं है। नेशनल ज्योग्राफिक ने भी इस डाटा का विश्लेषण किया है।’ गोयल द्वारा शेयर की गई न्यूज़ लिंक में एक लिंक नासा का है और दूसरी नेशनल ज्योग्राफिक की है।
गोयल ने इस ट्वीट में भी चमकते भारत की दो तस्वीरें शेयर की। जिनमें से एक में लिखा है कि यह तस्वीर साल 2012 से पहले की है और दूसरी तस्वीर अप्रैल 2017 की है, इन दोनों को ही नासा ने जारी किया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी गांवों में बिजली पहुंचने की बात कहे जाने के बाद गोयल ने ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तय सीमा के अंदर ही सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई। उनके इस ट्वीट में रात में रोशनी से चमकते भारत की दो तस्वीरें भी लगाई गई। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शरु कर दिया। लोगों ने कहा कि ऐसी फोटो हम दिवाली पर देखते है। क्या यह नासा ने जारी की है।