सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी पर गरजते हुए राहुल गांधी बोले, “भारत में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन मोदी जी चुप्पी साधे बैठे हैं। मोदी जी को सिर्फ मोदी जी में दिलचस्पी है और किसी मुद्दे में नहीं”। दलितों के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल बोले, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच दलित विरोधी है। गरीब, दलित और महिलाओं को सुरक्षित करने वाला संविधान आज खुद खतरे में है। पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं है”।
Narendra Modi is only interested in Narendra Modi. Electoral victory is his only focus: Congress President @RahulGandhi #SaveTheConstitution
— Congress (@INCIndia) April 23, 2018
कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बोले, कि एक समय सरकार का नारा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन अब हिन्दुस्तान में नारा बदल गया है। अब लोग कह रहे हैं कि बीजेपी से बेटी को बचाओ।
मोदी जी अब नया नारा देंगे – “बेटी बचाओ, बीजेपी के लोगों से बचाओ”: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #SaveTheConstitution pic.twitter.com/K7HeHKZBL7
— Congress (@INCIndia) April 23, 2018
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जजों का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी बोले, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब चार जज न्याय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, इस देश में दलितों, गरीबों, महिलाओं की रक्षा ये संविधान करता है और इस संविधान को अंबेडकर जी ने और कांग्रेस पार्टी ने लिखा और हिंदुस्तान को दिया। इसलिए कांग्रेस पार्टी भाजपा और आरएसएस को इस संविधान को नष्ट करने नहीं देगी। देश की जनता 2019 में अपने मन की बात कहेगी।
सुप्रीम कोर्ट को कुचला जा रहा है, दबाया जा रहा है; पहली बार चार जज हिन्दुस्तान की जनता से न्याय मांग रहे हैं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #SaveTheConstitution
— Congress (@INCIndia) April 23, 2018
बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को कभी नहीं छू पायेंगे, हम ऐसा होने नहीं देंगे: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #SaveTheConstitution pic.twitter.com/DWfH2htfy3
— Congress (@INCIndia) April 23, 2018
राहुल गांधी आगे बोले, कांग्रेस पार्टी देश के कमजोर और दलित तबके के लोगों के हक़ के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और भाजपा से दलितों की रक्षा भी करेगी।
The Congress Party will stand together to protect the interests of Dalits and other weaker sections of the society wherever the BJP & RSS attacks them: Congress President @RahulGandhi #SaveTheConstitution pic.twitter.com/8ldjRl7Gzx
— Congress (@INCIndia) April 23, 2018
राफेल और नीरव मामले पर राहुल ने कहा, कि मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे। यह कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है कि वह हर एक संस्थान और संविधान को बचाए रखे। भाजपा कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा की ताकत को देखेगी। उसने हमारी ताकत को देखना शुरू कर दिया है और ज्यादा ताकत उसे 2019 के चुनावों में देखने को मिलेगी।