Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। अभी भले ही देश में मंकीपॉक्स के मामले कम हों लेकिन ये मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसी बीच केरल से मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीज का इलाज मलप्पुरम में चल रहा है।
Monkeypox: संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था मरीज
जानकारी के मुताबिक मरीज 27 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था। बता दें कि केरल में मंकीपॉक्स का यह पांचवां मामला है। बताया जा रहा है कि मरीज की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। उसके माता-पिता सहित उसके संपर्क में रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
दिल्ली में भी मिला मंकीपॉक्स का एक मरीज
वहीं केरल के बाद दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है। जिससे दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 3 और केरल में पाँच हो गई है और भारत में कुल मामलों का आंकड़ा 8 तक पहुँच गया है। दिल्ली सरकार भी मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरकत में आ गई है और सख्त निर्देश जारी किये हैं। गौरतलब है कि केरल में 22 साल के एक युवक की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई थी।
संबंधित खबरें…
Monkeypox: मंकीपॉक्स वायरस को लेकर टास्क फोर्स का गठन, जाने कैसे काम करेगी ये टास्क फोर्स?
Monkeypox Death In India: भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत, UAE से लौटा था युवक