Kabul Cricket Stadium Blast: अफगानिस्तान में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाके से हड़कम मच गया। धमाके के समय काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पामीर जाल्मी और बंद-ए-अमीर ड्रैगंस टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। धमाका लाइव मैच के दौरान हुआ, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। धमाके बाद तुरंत खिलाड़ियों को बंकर के अंदर ले जाया गया। जानकारी अनुसार ब्लास्ट से 2 दर्शक घायल हो गए। हालांकि मैच को केवल 1 घंटे के लिए ही रोका गया था। पुलिस से हरी झंडी मिलने के बाद मैच दोबारा शुरू कर दिया गया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद काबुल पुलिस स्टेडियम में पहुंच गई थी। स्टेडियम में पहुंचने के बाद पुलिस ने उस जगह को खाली कराकर सघन जांच की। एक घंटे बाद, पुलिस ने हमें मैच दोबारा शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी।”

Kabul Cricket Stadium Blast: शपागीजा क्रिकेट लीग आईपीएल की तरह ही घरेलू टूर्नामेंट है
बता दें कि शपागीजा टी20 क्रिकेट लीग के इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे। यह मैच आईपीएल की तरह अफगानिस्तान का बड़ा घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। इसकी शुरूआत 2013 में की गई थी। अभी इस लीग स्केल के 6 मैच होने बाकी है। देश पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
संबंधित खबरें:
- Kabul Bomb Blast: विस्फोट से फिर दहला काबुल का गुरुद्वारा, पहले भी हुआ था हमला
- kabul Gurdwara Attack: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी, बताया पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का लिया बदला