देश भले ही मंगल और चांद तक पहुंच गया हो लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां न तो बिजली है और न ही बिजली कनेक्शन। बिहार सरकार ने हर घर में बिजली कनेकशन देने के लिए सूबे के सभी गांवों को चार कैटेगरी में बांट दिया गया है। इसके आधार पर गांवों में कैंप लगाकर हर घर में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। हर घर में बिजली कनेक्शन के लिए निर्देश बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने दिया है।

बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने 100 फीसदी संसाधन वाले गांव, 90 फीसदी, 80 फीसदी और 80 फीसदी से कम संसाधन वाले गांवों की चार कैटेगरी बनाने का निर्देश दिया है। इसी आधार पर फेज वाइज इन गावों के प्रखंडों व पंचायतों में शिविर लगाकर हर इच्छूक लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।

जो लोग कनेक्शन नहीं लेना चाहेंगे उनसे शपथपत्र लिया जायेगा कि उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं लेना है। ऐसे में जब किसी गांव के हर घर में बिजली पहुंच जायेगी तो इसकी सूचना व पूरे दस्तावेज एजेंसी को और पावर होल्डिंग कंपनी को सात दिनों के अंदर देनी होंगे। पूरे दस्तावेज में गांव का नाम, वहां रहने वाले लोगों की आबादी, घरों की संख्या, कितने ने कनेक्शन लिया और कितने ने नहीं लिया इसका पूरा खाका तैयार कर कंपनी को देना होगा।

बता दें कि राज्य के हर घर में दिसंबर, 2018 तक बिजली कनेक्शन दे दिया जायेगा। उससे पहले हर बसावट व टोले तक अप्रैल तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। अप्रैल, 2018 तक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 14 जिलों के 10,086 टोलों में और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 17 जिलों में 11,804 टोलों व बसावटों में बिजली पहुंचानी है, जबकि करीब 40 लाख लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here