केंद्र सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम एलान कर दिया गया है। ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह अचल कुमार जोति की जगह लेंगे। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे। ए.के. जोति का कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
रावत की नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। रावत की नियुक्ति के संबंध में जारी राजपत्र में लिखा गया है कि ‘राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 324 खंड (2) के अनुसरण में ओमप्रकाश रावत को 23 जनवरी 2018 से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हैं।‘
कौन है ओम प्रकाश रावत?
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश काडर के 1977 बैच के IAS अधिकारी हैं। साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था। रावत ने यूनाइटेड किंगडम से सोशल डेवलपमेंट प्लानिंग (SDP) में MSc. की है। इसके अलावा उन्होंने फिजिक्स में भी MSc. की डिग्री हासिल की है। रावत इंदौर के कलेक्टर भी रह चुके हैं।
चुनाव आयोग में रावत के कार्यकाल के तहत, बिहार, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पॉंडिचेरी, असम, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के राज्य विधान सभाओं के लिए आम चुनाव हुए। इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ-साथ उप-राष्ट्रपति चुनाव भी उनके कार्यकाल के तहत ही आयोजित किए गए थे।
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं। इसलिए, अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का एलान किया गया है। इससे पहले लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं। वह भी 23 जनवरी से ही अपना कार्यभार संभालेंगे।