सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना उनके साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और यही मौका मिला है वर्सेटाइल एक्ट्रेस और बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को जिन्होंने अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीता है।
आपको बताते चलें कि एक स्किन क्रीम (बोरोपल्स) के एड में दोनों कलाकार साथ नज़र आ चुके। और अब बड़े परदे पर भी नज़र आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब अमिताभ बच्चन और कंगना स्क्रीन शेयर करेंगे। इस कमिंग प्रोजेक्ट में कंगना का रोल काफी दमदार बताया जा रहा है। और हो भी क्यों न आखिर वह अरुणिमा सिन्हा का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे जो उनके गुरु का किरदार निभाएंगे। फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की होंगे। वह हमेशा से अलग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। चीनी कम, पा, इंग्लिश-विग्लिंश और डियर जिंदगी बाल्की की बेहतरीन फिल्में हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘पैडमैन‘ है जो 26 जनवरी को रिलीज होगी।
बता दें कि, अरुणिमा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की निवासी हैं। वह एक दिन लखनऊ से दिल्ली जा रही थी जब कुछ लोगों ने उन्हें एक सोने की चेन के लिए चलती ट्रेन से फेंक दिया था। जिसके कारण वह अपना एक पैर गंवा चुकी है। लेकिन सब मुसीबतों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 21 मई 2013 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पार कर दुनिया में इतिहास रच दिया।
फिलहाल कंगना रनौत फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में व्यस्त है। बता दें कि, कंगना इस फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर कंगना मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। आपको बता दें की पिछले दिनों भी कंगना चर्चा में रही या यूं कहें की उनका मनाली वाला घर चर्चा में रहा। फिटनेस के प्रति जागरुक रहने वाली कंगना यहां ऑर्गेनिक सब्जियां लगाने की प्लानिंग भी कर रहीं हैं। फिलहाल, कंगना 10 दिनों तक मनाली में रहने के बाद मुंबई आएंगी। उसके बाद ‘मर्णिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग करने राजस्थान जाएंगी।