Navneet Rana: हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में आए राणा दंपती की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही में नवनीत राणा हनुमान चालीसा विवाद के कारण जेल में रह कर भी आईं। अब बीएमसी ने नवनीत राणा और रवि राणा के घर नोटिस भेजा है। बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर राणा दंपती को दूसरी बार नोटिस दिया है। बीएमसी ने 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है,नहीं तो BMC खुद डिमोलिशन की करवाई करेगी।

Navneet Rana: राणा दंपती के जवाब से असंतुष्ट BMC
बीएमसी ने अवैध निर्माण के मामले में राणा दंपती को पहले भी नोटिस भेजा था। पहले नोटिस का राणा दंपती ने जो जवाब दिया, बीएमसी उससे संतुष्ट नहीं हुई, जिसके चलते एक बार बीएमसी ने राणा दंपति को नोटिस थामा दिया है।
बीएमसी की ओर से कहा गया है कि इस नोटिस के जवाब से भी अगर बीएमसी संतुष्ट नहीं हुआ तो राणा दंपती के घर तोड़फोड़ की कार्रवाई करने का फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल, राणा दंपती का मुंबई के खार इलाके में एक फ्लैट है। बीएमसी का कहना है कि इसमें अवैध निर्माण करवाया गया है। इसे लेकर बीते 4 मई को बीएमसी के अधिकारियों ने फ्लैट का मुआयना भी किया था। इसके बाद बीएमसी ने राणा दंपती को नोटिस भी जारी किया था। हालांकि, उस समय नवनीत राणा के घर में कोई मौजूद नहीं था। बीएमसी के अधिकारियों ने इसके बाद दोबारा उनके घर की जांच पड़ताल की।
Navneet Rana: हाल ही में जेल से रिहा हुए राणा दंपति

हनुमान चालीसा विवाद को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में जमकर बवाल मचा था। राणा दंपती को हनुमान चालीसा का पाठ करने के एलान को लेकर 23 अप्रैल को मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शिवसेना के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा लगाई गई थी। हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 13 दिन बाद जेल से रिहा हुए थे।
संबंधित खबरें:
Navneet Rana: संजय राउत पर भड़की नवनीत राणा, कहा- मैं इस ‘पोपट’ के खिलाफ करूंगी FIR