Gucci-Adidas Umbrella: गुच्ची- एडिडास ने मिल कर एक ऐसा छाता मार्केट में इन्ट्रोड्यूस किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कंपनी ने इस छाते की कीमत 1,290 अमेरिकी डॉलर रखी है यानी करीब सवा लाख रुपये। कमाल की बात यह है कि ये छाता आपको बारिश से नहीं बचाएगा। सवा लाख खर्च करने के बावजूद ये छाता बारिश में किसी काम का नहीं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस छाते का काम क्या है फिर? क्योंकि आमतौर पर छाते का उपयोग बारिश से बचने के लिए ही किया जाता है। लेकिन दुनिया में लग्जरी ब्रांड की लिस्ट में शुमार गुच्ची(Gucci) और एडिडास(Adidas) ने बारिश न रोकने वाला छाता इन्ट्रोड्यूस किया है।
Gucci-Adidas Umbrella: बारिश में नहीं तो कहा काम आएगा ये छाता?
बारिश में किसी काम न आने वाले इस छाते की गुच्ची और एडिडास कंपनी ने काफी अधिक कीमत लगाई है। कंपनी का इस छाते को लेकर कहना है कि ये छाता वॉटरप्रूफ नहीं है। इसे बारिश में उपयोग करने के लिए नहीं बनाया गया। इस छाते का उपयोग बारिश से नहीं धूप से बचने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल के लिए है।
Gucci-Adidas Umbrella: मार्केट में आने से पहले ही छाते का विरोध
गुच्ची(Gucci) और एडिडास(Adidas) ने चीन में अपने छाते को बेचने की तैयारी में है जिसके मार्केट में आने से पहले ही बवाल मच गया है। चीन में इस छाते को लेकर हंगामा मचा है। लोगों ने कंपनी से सवाल किया है कि इस छाते का क्या काम जो बारिश से लोगों को प्रोटेक्ट नहीं कर सकता। कंपनी ने बिना बारिश रोकने वाले इस छाते की कीमत 11,000 युआन यानी 1 लाख 27 हजार रुपये रखी है।
चीन के सोशल मीडिया में इस छाते को लेकर हंगामा मचा हुआ है। चीन के लोग इस छाते और कंपनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गुच्ची-एडिडास ने छाते को अगले महीने मार्केट में उतारने की तैयारी की है। यह गुच्ची और एडिडास का जॉइंट कलेक्शन है जिसे बिक्री से पहले ऑनलाइन प्रमोट किया जा रहा है।
संबंधित खबरें:
TVS मोटर कंपनी ने भारत में लॉन्च किया iQube Electric Scooter
फ्लैगशिप स्मार्टफोन VIVO X80 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स