नए मोड़ पर आया गुलशन कुमार हत्याकांड

साल 1997 में हुई प्रसिद्ध संगीतकार गुलशन कुमार हत्या कांड मामले में संगीतकार नदीम सैफी और अंडरवर्ल्डह सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आया है।

हाल में ही एक ऑडियो टेप सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह दाऊद और नदीम की बातचीत का टेप है। इस टेप में दाऊद इब्राहिम अपने एंजेट से नदीम की सेफ्टी की बात कर रहा है। आपको बता दें कि इस वक्त नदीम लंदन में रह रहा है। गुलशन कुमार की हत्या के बाद से ही नदीम सैफी लंदन चला गया था।

इस टेप में दोनों के हाव-भाव में मोदी सरकार की उस मुहिम का डर भी साफ झलक रहा है। बता दें कि 90 के दशक में कैसेट किंग गुलशन कुमार की हत्या में संगीतकार नदीम सैफी का हाथ था और दाऊद ही उसे लगातार सुरक्षा दिलवा रहा है।

हत्या मामले से बचने की कोशिश

दाऊद और नदीम ने इस मामले में कानूनी पचड़े से बचने के लिए हाथ -पैर मारना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन जाने से पहले नदीम सैफी ने खुद को निर्दोष बताया था। उसने हमेशा यही कहा है कि गुलशन कुमार हत्याकांड से उनका कोई कनेक्शन नहीं है।

12 अगस्त 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की हत्या में सह-संदिग्ध के तौर पर नदीम सैफी को नामजद किया गया था। गुलशन कुमार को मंदिर के बाहर तीन हमलावरों ने 16 गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी। एक निजी टीवी चैनल को मिले टेप में दाऊद को खुद को फोन पर भारत सरकार की मुहीम और नदीम को लेकर फिक्र जताते हुए सुना जा सकता है।

कोड वर्ड से हो रही थी बाते

बताया जा रहा है कि साल 2015 से ही ऐसी बातचीत को रिकॉर्ड की जा रही थी।चैनल के मुताबिक, बातचीत में कोडवर्ड्स का इस्तेकमाल हुआ है। फोन पर दाऊद और आईएसआई एंजेट के बीच बातचीत के दौरान नदीम को लंदन वाला दोस्त कहा गया है और ‘उस्ताद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। दाऊद फोन पर अपने एक गुर्गे से चिंता जता रहा है। कोडवर्ड वाली भाषा को डिकोड करने वाले खुफिया अधिकारियों ने ‘लंदन उस्ताद’ की पहचान नदीम सैफी के तौर पर ही की है।

खास बात यह भी है कि यह टेप दाऊद की लोकेशन को लेकर सामने आया सबसे पुख्ता सबूत है। आपको बता दें कि नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया हैं और वे बॉलीवुड के गलियों में नदीम-श्रवण के नाम से प्रसिद्ध थे। इस जोड़ी ने ‘आशिकी’ समेत 90 के दशक में कई रोमांटिक धुनों से लोकप्रियता बटोरी थी। दोनों की जोड़ी किसी समय बॉलीवुड संगीत जगत के शीर्ष पर थी।

गौरतलब है कि गुलशन कुमार की जिंदगी पर एक बयोपिक भी बन रही है। अक्षय कुमार इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ‘मोगुल’ नाम से बन रही यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी। इसका फर्स्ट पोस्टर फिल्म की घोषणा के साथ ही सामने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here