UP News: DM-SSP और कैबिनेट मंत्री के नाम से लोगों को ठगने वाले दो नटवारलाल पुलिस ने दबोचे

UP News: ऐसे की एक मामले में जमीन के प्रकरण में अनावश्यक दबाव बना रहे थे। पूरे मामले की जब विभागीय जांच की गई तो ये लोग फर्जी पाए गए।

0
276
UP Police
UP Police

UP News: बदायूं में DM, SSP, SDM, SO को कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर धमकी देने वाले दो नटवर लाल पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बदायूं के कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर डीएम, एसएसपी और एसडीएम, थानाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर फर्जी तरीके से लोगों से पैसों की उगाही करते थे।

UP News
UP News

UP News: आरोपी लोगों से पैसे ऐंठ धमकाते थे

UP News
UP News

दोनों आरोपियों के नाम बिल्‍सी निवासी आसिफ खान और बिसौली निवासी सुमित थे। आरोप है कि ये बड़े अधिकारियों एवं मंत्रियों के नाम का इस्‍तेमाल कर लोगों को धमकाते थे।ऐसे की एक मामले में जमीन के प्रकरण में अनावश्यक दबाव बना रहे थे। पूरे मामले की जब विभागीय जांच की गई तो ये लोग फर्जी पाए गए।इन लोगों ने काम कराने के नाम से एक व्यक्ति से 2,00,000 रुपये भी ऐंठ लिए थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here