OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Features: भारत में मोबाइल यूजर्स को वनप्लस के मोबाइल बहुत पसंद आते हैं और इसी के चलते मोबाइल कंपनी के नए मॉडल्स का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि वन प्लस के 2 नए मॉडल्स बहुत जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं। वनप्लस ने पुष्टि की है कि OnePlus 10R 5G और वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे। बता दें कि चीन में लॉन्च होने के एक हफ्ते बाद यह दोनों मोबाइल भारत में आ सकते हैं।
क्या हो सकते हैं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स?
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का एफएचडी+ 120 हर्ट्ज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। वहीं मोबाइल से फोटो खींचने के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 एमपी+ 2एमपी+ 2 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा।
आज के समय में मोबाइल की हमको इतनी ज्यादा जरूरत होने के कारण बैटरी की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस मोबाइल में यूजर्स को 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स, 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर तक की सुविधा हो सकती है।
OnePlus 10R 5G के अनुमानित फीचर्स
OnePlus 10R 5G में यूजर्स को FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच E4 AMOLED स्क्रीन का डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP फ्रंट और 50MP+8MP+2MP का बैक कैमरा हो सकता है। साथ ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिप, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इन मोबाइल फोन्स के फीचर्स को जानने के लिए 28 अप्रैल शाम 7:00 बजे का एक रिमाइंंडर सेट करें क्योंकि उसी दिन इनका खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें: