विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा अपनी दरियादिली के लिए जानी जाती हैं। सुषमा स्वराज ने कई मामलों में खुद सामने आकर लोगों की मदद की है। इस बार उन्होंने एक रूसी पर्यटक की मदद की है।

दरअसल 24 वर्षीय रूसी पर्यटक इवेंजलिन 25 सितम्बर को भारत आए थे और मंगलवार को कांचीपुरम पहुंचे थे। कुछ मंदिर घूमने के बाद वो श्री कुमारकोट्टम मंदिर पास के एक एटीएम पर पैसे निकालने गए। एटीएम पिन लॉक होने के कारण वो पैसे नहीं निकाल पाए। इसलिए इवेंजलिन को तमिलनाडु के कांचीपुरम में श्री कुमारकोट्टम मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा।

स्थानीय लोग एक विदेशी को सड़क पर बैठ भीख मांगता देख हैरान थे। लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद युवक को थाने ले जाया गया। पुलिस ने युवक के पास मौजूद दस्तावेज की जांच की, जो सही पाए गए। जब मीडिया ने इस खबर को दिखाया तब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका संज्ञान लिया। स्वराज ने ट्वीट कर रूसी टूरिस्ट इवनगेलीन को मदद देने की बात कही। सुषमा ने अपने ट्वीट में कहा, “इवनगेलीन, आपका देश रूस हमारा मित्र है। चेन्नई में मेरे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे।”

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, रूस के युवक के पास अगले महीने तक का वीजा है। उसकी हालत देखने के बाद पुलिस ने ही उसे पैसे दिए ताकि वो चेन्नई जा सके। वहां उसे रूसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा गया, ताकि उसकी मदद की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here