Durga Ashtami 2022 Wishes: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन यानी आज मां महागौरी की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व माना गया है। आज नवरात्रि का आठवां दिन भी है। आज के दिन मां दुर्गा के 8वें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि को अन्नकूट पूजा यानी कन्या पूजन का भी विधान है।

कहा जाता है कि माता महागौरी ने कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त किया था, जिसके बाद माता भगवती महागौरी के नाम से जानी जाने लगीं। माता के इस स्वरूप की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, माता अन्नपूर्णा का भी स्वरूप हैं, इसलिए इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है। आज के दिन भक्त व्रत का समापन करने के लिए कन्या पूजन करते हैं। आज के दिन कन्या पूजन करना ज्यादा फलदायी रहता है।
Durga Ashtami 2022 Wishes: दुर्गा अष्टमी की इन Quotes, Message से दें बधाई
1- दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्यार

2- मैया बुलाले नवराते में
नाचेंगे हम सब जगराते में
मां की मूरत बस गई आंखो में
नाचेंगे हम सब जगराते में
Happy Durga Ashtami
3- मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Durga Ashtami

4- आया है मां दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई
5- जब संकट कोई आए
तू ले मईया का नाम
तेरे पुरण होंगे काम
जब व्याकुल मन घबराए
तू ले मैया का नाम
तेरे पूर्ण होंगे काम
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं

6- हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल में सदा तू भक्ति दे
करुं पूजा मैं तेरी हर कदम
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे
महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
7- माता न मैं पैसा चाहूं
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना मां
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

8- चलते- चलते राह में भटके
काम कोई जब तेरा अटके
हर दुःख का यही उपाय
तू ले मईया का नाम
तेरे पूर्ण होंगे काम
अष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
9- माँ की अराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं

10- जग है सारा माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
नवरात्रि की शुभकामनाएं
संबंधित खबरें:
- Rama Navami 2022: श्रीराम की कृपा पाने का सबसे अच्छा दिन, जानें रामनवमी तिथि की 5 खास बातें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
- Chaitra Navratri 2022: रोग, भय और संकट हरणी हैं मां कालरात्रि, जानिये इनके पूजन की पूरी विधि