IPL 2022 का 12वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants खेला जाएगा। दोनों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद को इस सीजन में पहली जीत की तलाश होगी। वहीं लखनऊ की टीम दो मुकाबले खेले है, जिसमें एक में जीत और एक मे हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में बल्लेबाजी में सुधार करनी होगी। वहीं पिछले मैच में हैदराबाद के गेंदबाज खर्चीले रहे थे। इस मैच में हैदराबाद को सभी विभाग में ध्यान देने की जरूरत है तभी वो मुकाबला जीत पाएंगे। वहीं लखनऊ की टीम में जेसन होल्डर के आने बाद बल्लेबाजी में ऑप्शन बढ़ जाएंगे और बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी और गेंदबाजी का ऑप्शन भी बढ़ जाएगा।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन/श्रेयस गोपाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
लखनऊ सुपर जायंट्स :
केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी
संबंधित खबरें
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला