Guru Gobind Singh Indraprastha University में 14वें दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन, LG, CM, उपमुख्यमंत्री होंगे अतिथि

0
307
Guru Gobind Singh Indraprastha University
Guru Gobind Singh Indraprastha University

Guru Gobind Singh Indraprastha University: बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चांसलर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव मौजूद रहेंगे। इस बाबत विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है।

Guru Gobind Singh Indraprastha University: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

Lt Governor Anil Baijal allows JEE & NEET exams despite objections by Delhi  government
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल

यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर प्रो. महेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल अध्यक्षता करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा गणमान्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव विजय कुमार देव को भी निमंंत्रण भेजा गया है।

कौशल आधारित पाठ्यक्रम, स्टार्टअप व अनुसंधान को बढ़ावा देगा
वाइस चांसलर महेश वर्मा

Guru Gobind Singh Indraprastha University: दीक्षांत समारोह के मौके पर वाइस चांसलर महेश वर्मा अतिथियों का स्वागत करेंगे और यूनिवर्सिटी के अकादमिक कामकाज की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी के चांसलर उपराज्यपाल अनिल बैजल छात्रों को पीएचडी डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे।

इसके बाद आमंत्रित अतिथि छात्रों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मालूम हो कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) 1998 में दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा यूजीसी अधिनियम की धारा 12 बी के तहत मान्यता प्राप्त है।

IPU: Admission 2022, Result, Courses, Fees, Ranking, Cutoff
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

Guru Gobind Singh Indraprastha University: विश्वविद्यालय का उद्देश्य “पेशेवर शिक्षा पर ध्यान देने के साथ उच्च शिक्षा के उभरते क्षेत्रों में अध्ययन, अनुसंधान और विस्तार कार्य को बढ़ावा देना है, उदाहरण के लिए इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन अध्ययन, चिकित्सा, फार्मेसी, नर्सिंग, शिक्षा, कानून आदि। ”

संबंधित खबरें…

Guru Govind Singh Indraprastha University 6 नए Courses की करेगी शुरुआत, VC महेश वर्मा बोले- Academia और Industry के बीच की खाई को कम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here