IAS Tina Dabi दोबारा करने जा रहीं शादी, जानिए कौन हैं उनके हमसफर?

IAS टीना डाबी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इंस्‍टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।

0
480
IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi

IAS Tina Dabi: UPSC 2016 की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं। राजस्‍थान कैडर की IAS अफसर टीना, 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों 22 अप्रैल को विवाह करेंगे।

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में IAS अतहर खान (Athar Aamir Khan) से शादी की थी। लेकिन दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। टीना डाबी मूलरूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं। टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का भी टाइटल मिला है।

https://www.instagram.com/p/Cbp_gAjhRQd/?utm_source=ig_web_copy_link

IAS Tina Dabi ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें की शेयर

IAS टीना डाबी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि-‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’, इसके साथ ही हैशटैग में लिखा है फियांसे।

बता दें कि IAS टीना डाबी (Tina Dabi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टीना ने अपने सगाई की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi

बता दें कि चुरू के कलेक्‍टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। UPSC परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि उनके पहले पति अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था।

IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi

2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अतहर खान पहले राजस्‍थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए।

संबंधित खबरें:


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here