राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई है। इस हिंसक झड़प में 8 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए हैं वहीं पुलिस फायरिंग नें एक शख्स की गोली लगने से मौत भी हो गई है। शहर के चार थानों में कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
दरअसल शहर में शाम को एक कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा हटाने के दौरान बाइक सवार कपल को डंडा लगने के बाद लोग भड़क गए। इस दौरान पास घाटगेट का रहने वाला साजिद अपनी पत्नी अरसी और बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। उनका आरोप है कि वहां खड़े पुलिसकर्मी का उनकी पत्नी और बेटी को डंडा लग गया। इसके बाद पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई। रात करीब 9 बजे युवक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था। तभी रामगंज थाने के सामने भीड़ इकट्टी होना शुरू हो गई और पथराव शुरू हो गया। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को लेकर बातचीत कर रही थी कि कुछ लोगों ने थाने में घुसने की कोशिश की।
भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियों में आग लगा दी और 21 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उग्र भीड़ ने रामगंज थाने में घुसने की भी कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हलका लाठीचार्ज भी किया। भीड़ ने पत्रकारों और फोटो पत्रकारों से मारपीट की व कैमरे छीन लिए। आरएसी की कंपनी, एसटीएफ, पुलिस जाप्ता, वज्र वाहन को इलाके में तैनात किया गया है। पथराव और लाठी चार्ज की घटना में पुलिसकर्मियों के अलावा भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए। घायलों के देर रात तक अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला जारी था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई।
वहीं इसके कारण दिल्ली-आगरा की ओर जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक और गलता गेट थाना इलाकों में रात करीब 1 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। इन इलाकों में शनिवार को स्कूल समेत दूसरे इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे।