Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोग उनकी हंसी-मजाक वाली छवि के लिए जानते हैं। कपिल शर्मा का मजाकिया अंदाज हर किसी को पसंद आता है। उनकी हाजिरजवाबी पर हर कोई जमकर ठहाके लगाता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया यूजर्स कपिल शर्मा से ज्यादा खुश नहीं हैं।
दरअसल, आज कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पंजाब के सीएम भगवंत मान को बधाई दी है। कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से भगवंत मान की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- “आप पर बहुत गर्व है पाजी” जिसके बाद लोग अब उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर के कमेंट पर कपिल शर्मा ने जवाब दिया है।
Kapil Sharma: यूजर ने कहा हरभजन की तरह मक्खन लगा रहे हो?
मनोज कुमार मित्तल नाम के एक यूजर ने कपिल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि कपिल क्या आप भी हरभजन की तरह राज्यसभा के टिकट के लिए भगवंत मान को मक्खन लगा रहे हैं? अब कपिल शर्मा ने भी यूजर के कमेंट का जवाब दिया है। कपिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि-” बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख़्वाब है कि देश तरक़्क़ी करे, बाक़ी आप कहो तो आपकी नौकरी के लिए कहीं बात करूँ ?” कपिल के इस कमेंट पर भी लोग उनकी आलोचना करने लगे हैं।
बता दें कि हाल ही में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम राज्यसभा में सांसद के तौर पर भेजा है। वहीं इससे पहले भी कपिल शर्मा लोगों के निशाने पर थे जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल पर यह आरोप लगाया था कि कपिल ने उनकी फिल्म का अपने शो पर प्रमोशन करने से इनकार कर दिया था।
संबंधित खबरें: