स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रूस में भी सड़कों पर आतंक का साया फैल गया, जब एक सनकी हमलावर ने राह चलते 8 राहगीरों को दिनदहाड़े चाकू मार दिया। हालांकि पुलिस को हमलावर पर नियंत्रण करने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें हमलावर ढेर हो गया।

घटना रूस की राजधानी मॉस्को से क़रीब 2100 किलोमीटर दूर स्थित सर्गट में हुई, जब स्थानीय समयानुसार सुबह 11:20 बजे हमलावर ने राह चलते लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। इससे पहले कि वह और लोगों को नुकसान पहुंचाता स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और उसे गोली मारकर ढेर कर दिया। इस वहसी हमले में 7 लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांच अन्य घायलों की हालत स्थिर है। हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इससे पहले शुक्रवार को स्पेन के एक के बाद एक दो आतंकी हमलों से दहल उठा था।

पढ़ें – आतंकी हमलों से दहला स्पेन, 13 की मौत 100 से ज्यादा घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here