NIFT Result 2022: National Institute Of Fashion Technology की ओर से निफ्ट 2022 रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग 23,000 से अधिक उम्मीदवार डिजाइन कोर्स जैसे B.Des, M.Des, BFTech, MFTech, MFM में एडमिशन लेने के लिए शामिल हुए थे।
NIFT Result 2022 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Admission” टैब पर क्लिक करें।
- अब “Result Of Written Exam” टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Login Credentials दर्ज कर के Login करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां आपका निफ्ट 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा।
- अंत में अपने निफ्ट स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका Print Out निकलवा लें।
मार्च में आयोजित होगा Situation Test
National Institute Of Fashion Technology मार्च में निफ्ट Situation Test आयोजित करेगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को निफ्ट 2022 Situation Test के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को निफ्ट एडमिशन पोर्टल यानी niftadmissions.in पर Login करना होगा और अपनी पसंद को भरना होगा। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को 16 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अप्रैल में आयोजित होगा अंतिम चरण
M.Des, MFM या MFT जैसे PG पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। यह चरण 07 से 26 अप्रैल तक Indian Social Institute (ISI), लोढ़ी रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
संबंधित खबरें: