Kannada Actress: अभिनेत्री Amulya ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर की खुशी

0
611
Kannada Actress
Kannada Actress

Kannada Actress: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री अमूल्य ने आज सुबह दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। अभिनेत्री अमूल्य के पति जगदीश आर चंद्रा (Jagdish R Chandra) ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह जानकारी दी है। चंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “जुड़वा बच्चों के साथ मैं धन्य हो गया, दोनों लड़के और मां बिल्कुल ठीक हैं” इस पूरे सफर में आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। बता दें कि इस खुशखबरी के बाद इस जोड़े के लिए फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर बधाई की बरसात हो रही है।

Kannada Actress
Kannada Actress

Kannada Actress: अमूल्या ने 2017 में Jagdish R Chandra से की थी शादी

बता दें कि अमूल्य एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो कन्नड़ फिल्मों में दिखाई देती हैं। उन्होंने साल 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में शुरुआत की थी। उसके बाद अमूल्य 2007 में चेलुविना चित्तारा(Cheluvina Chittara) के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दीं थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। गणेश और अमूल्य की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था। अमूल्य को आखिरी बार फिल्म मुगुलु नागे (Mugulu Nage) में देखा गया था। क्योंकि शादी के बाद, अमूल्या एक्टिंग से दूर हो गई थी। अमूल्या ने जगदीश से 2017 में शादी की थी।

Kannada Actress
Kannada Actress

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here