केरल में रहने वाले लोगों का मेट्रो में सफर करने का सपने अब पूरा हो गया। पीएम मोदी ने आज सुबह कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया और केरलवासियों को मेट्रो में चढ़ने का मौका दिया। इस मौके पर ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन भी मौजूद थे। इस मेट्रो के चालू होने से कोच्चि के भीड़भाड़ वाले सड़कों पर हमेशा जाम लगने की समस्या से भी निजात मिलेगा। मेट्रो की वजह से वहां के लोगों का टाइम भी बचेगा।
बता दें कि कोच्चि मेट्रो देश में संचालित होने वाली आठवीं मेट्रो सेवा है जिसे तैयार करने में 5181.79 करोड़ की लागत आई है। कोच्चि मेट्रो रेल की कुल लंबाई अलुवा से तिरिपुनितुरा तक 25.612 किलोमीटर है। इस लाइन पर कुल 22 स्टेशन होंगे। हालांकि पहले चरण में अलुवा से पलारिवत्तोम तक 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ही मेट्रो चलाई जाएगी।
कोच्चि मेट्रो की खास बातें:-
- पीएम मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन
- कोच्चि मेट्रो में सफर करने वाले पहले यात्री बने पीएम मोदी
- कोच्चि मेट्रो का पहला फेज 2 किलोमीटर का होगा। इस मेट्रो का विस्तार 25 किलोमीटर तक किया जाना है।
- कोच्चि मेट्रो के निर्माण का कार्य 2013 में शुरू हुआ था।
- इस परियोजना के लिए कुल 5,180 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान रखा गया था।
- अलुवा से पलरिवतोम जाने में सड़क मार्ग से 45 मिनट का वक्त लगता है। मेट्रो से यह दूरी महज 23 मिनट में तय होगी।
- मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये होगा।
- यह देश की पहली मेट्रो है जिसमें कम्यूनिकेशन आधारित ट्रेन कंट्रोल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा। इसका मकसद फ्रीक्वेंसी को बढ़ाना और त्रुटियों को कम करना है।