Fire Breaks Out: मुंबई से सटे भिवंडी में आग की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है, भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के कशेली गांव के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक बार फिर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो अन्य फर्नीचर गोदाम आग की लपटों में घिर गए और तीन फर्नीचर गोदाम जलकर खाक हो गए, दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में चार से पांच घंटे लग गए।
Fire Breaks Out: तीन फर्नीचर गोदाम जलकर खाक
स्थानीय लोगों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग यह इतनी भीषण हो गई कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और जब तक फायर बिग्रेड को बुलाया जाता आग पूरे गोदाम में फैल गया।लेकिन फर्नीचर मार्केट में आग लगने की वजह से तीन फर्नीचर गोदाम जलकर खाक हो गए। सूत्रों के मुताबिक यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।
आसपास के पूरे इलाके में फर्नीचर गोदाम होने के कारण आग फैलने का डर व्यापारियों में बना हुआ था इस गोदाम में बड़े पैमाने पर लकड़ी का फर्नीचर और मशीन थे जो आग लप्टों में जलकर खाक हो गए। भिवंडी शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र आग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई लोगों की तरफ से लगातार लग रहे आग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।