RRB Result: Railway Recruitment Board (RRB) ने RRB NTPC भर्ती परीक्षा (CBT-1) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी Regional RRB की Websites पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी RRB की सभी Regional Websites पर रिजल्ट अपलोड नहीं किया गया है। अभी परीक्षार्थी Muzaffarpur व Patna की RRB Regional Websites पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर और पटना की Regional Website पर Ticket Clerk, Goods Guard, Station Master सहित कई पदों पर भर्ती का Result और Cutoff जारी किया गया है।
फरवरी में आयोजित होगा CBT-2 Exam
NTPC CBT- 1 Exam 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में हुई थी। CBT-1 Exam पास करने वाले उम्मीदवार CBT-2 Exam में बैठने के पात्र होंगे। CBT-2 Exam 14 से 18 February, 2022 के बीच आयोजित होनी है। दूसरे चरण की CBT में सफल अभ्यर्थियों को Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा।
RRB NTPC Vacancy Details
RRB NTPC में Clerk Cum Typist, Time Keeper, Train Clerk, Ticket Clerk, Traffic Assistant, Good Guards, Station Master समेत कुल 35281 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
RRB Result 2021 ऐसे करें चेक
- चरण 1: सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या Regional Website पर जाना होगा।
- चरण 2: होम पेज पर “Result” लिंक एक्टिव हो जाने के बाद उसपर क्लिक करना होगा।
- चरण 3: अब आपके सामने स्क्रीन पर CBT-2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों का एक PDF खुलेगा।
- चरण 4: यहां अपना Roll Number सर्च करना होगा।
- चरण 5: Scoreboard चेक करने के लिए वेबसाइट पर अपनी Login Credentials दर्ज करनी होगी।
- चरण 6: अब आपका Scoreboard आपके सामने होगा इसे डाउनलोड कर लें।
- चरण 7: अंत में अपने Scoreboard का PrintOut निकाल लें।
RRB NTPC की विभिन्न राज्यों के अनुसार Regional Website
- Ahemdabad- rrbahmedabad.gov.in
- Ajmer- rrbajmer.gov.in
- Prayagraj/ Allahabaad- rrbald.gov.in
- Banglore- rrbbnc.gov.in
- Bhopal- rrbbpl.nic.in
- RRB Guwahati- rrbguwahati.gov.in
- RRB Jammu- rrbjammu.nic.in
- Kolkata- rrbkolkata.gov.in
- Malda- rrbmalda.gov.in
- Mumbai- rrbmumbai.gov.in
- Muzaffarpur- rrbmuzaffarpur.gov.in
- Patna- rrbpatna.gov.in
- Ranchi- rrbranchi.gov.in
- Secunderabad- rrbsecunderabad.nic.in
- Gorakhpur- rrbguwahati.gov.in
- Siliguri- rrbsiliguri.org
- Thiruvananthapuram- rrbthiruvananthapuram.gov.in
- Bhuvenshwar – rrbbbs.gov.in
- Bilaspur- rrbbilaspur.gov.in
- Chandigarh- rrbcdg.gov.in
- Chennai- rrbchennai.gov.in
यह भी पढ़े:
RRB NTPC CBT-1 का परिणाम 15 जनवरी को होने की संभावना, ऐसे देखें Result