Delhi Nursery Admission: देश की राष्ट्रीय राजधानी Delhi में निजी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाओं के एडमिशन की अंतिम तारीख दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गयी है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में एडमिशन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 थी। लेकिन दिल्ली के शिक्षा मंत्री Manish Sisodia ने कहा है कि दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी क्लास के दाखिले की अंतिम तारीख को दो हफ्ते के लिए बढ़ा कर 21 जनवरी, 2022 तक कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री Manish Sisodia ने अपने ट्वीट में कहा कि, “कोविड की मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल में नर्सरी और एंट्री लेवल क्लासेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।”
Admission की आयु सीमा
Notification के अनुसार, Pre-School(Nursery) के लिए एडमिशन कराने की उम्र 3 साल, Pre-Primary(K.G) पहली के लिए एडमिशन कराने की उम्र 4 साल और कक्षा पहली के लिए एडमिशन कराने की उम्र 5 साल निर्धारित की गई है। छात्रों के उम्र का कैलकुलेशन 31 मार्च 2022 के अनुसार किया जाएगा।

Delhi Nursery Admission 2022-23 के लिए जरुरी दस्तावेज
- बच्चे का Passport Size फोटो
- माता/पिता/अभिभावक का Passport Size फोटो
- Passport Size Family Photo (माता, पिता और बच्चे)
- Address Proof
- बच्चे का Birth Certificate
- बच्चे का Aadhaar Card
Delhi Nursery Admission 2022-23 की Cut-Off List
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल का कट-ऑफ भी पिछले साल की तरह रहेगा। नर्सरी स्कूलों में General Category का 75 प्रतिशत सीटों पर दाखिले होगा। आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला होगा।
Delhi Nursery Admission 2022-23 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें
चरण 1: शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं edudel.nic.in
चरण 2: होमपेज पर,“सरकारी स्कूल प्रवेश” दिल्ली में कक्षा 1/केजी/नर्सरी स्कूल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक खोलें।
चरण 3: दिल्ली में नर्सरी/केजी/प्रथम श्रेणी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
चरण 4: आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार पात्र होंगे और फिर नीचे दिए गए दिनांक अनुभाग में उल्लिखित सीटों के ड्रा की प्रतीक्षा करें।
Delhi Nursery Admission 2022 से जुड़ी मुख्य तिथियां
- नर्सरी एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत – 15 दिसंबर 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख – 21 जनवरी 2022
- मार्क्स जारी – 28 जनवरी 2022
- एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची – 04 फरवरी 2022
- दूसरी अलॉट में लिस्ट जारी होने की तारीख – 21 फरवरी 2022
- माता-पिता या अभिभावक के लिए पूछताछ विंडो ओपन – 05 से 12 फरवरी 2022
- एडमिशन प्रोसेस की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2022
Delhi Nursery Admission में पहले से कम नहीं होंगी सीटें
Directorate of Education (DoE) ने निर्देश दिया है कि Delhi Nursery Admission 2022 प्रवेश स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन सालों 2019-20, 2020-21, 2021-22 के दौरान प्रवेश स्तर की कक्षाओं में सबसे ज्यादा सीटों से कम नहीं होनी चाहिए। स्कूल प्रवेश के लिए मानदंड बनाएंगे और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी होंगे।
यह भी पढ़ें:
AISSEE Admit Card 2022 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है ‘Padhe Bharat’ कैंपेन?