UKSSSC ने निकाली विभिन्न पदों पर 1,000 से अधिक भर्तियां, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

0
418
UKSSSC Recruitment 2022
UKSSSC Recruitment 2022

Uttarakhand subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जो उम्मीदवार constable और Fireman के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो Official Website sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है।

ukssc

UKSSSC में आवेदन करने का Eligibility Criteria

Age Limit

Uttarakhand Police Department में आवेदन करने के लिए उम्मीवार की आयु 18 से 22 साल होनी चाहिए। Fireman पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 साल है।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 3 2

Educational Qualification

आवेदन करने के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होनें 12वीं पास कर ली हो।

UKSSSC का आवेदन शुल्क

Uttarakhand Police Department और Fireman के पद के लिए आवेदन करने का कोई भी शुल्क नहीं है।

UKSSSC में Vacancy और Pay Scale

  • Constable (Male) के लिए कुल 785 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं तथा इनका वेतन 21700 रुपये से 69100 रुपये तक होगा। Constable [PAC/IRB (Male)] के लिए कुल 291 भर्तियां निकाली गई हैं जिसमें 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
  • Fireman (Male/Female) के लिए कुल 445 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं और वेतनमान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये है।
9k=

UKSSSC Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन

  • चरण 1- आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2- वहां “UKSSSC Constable, Fireman Recruitment 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3- “Application Form For Post” पर क्लिक करें।
  • चरण 4- अब “Apply Here” पर क्लिक करें।
  • चरण 5- Link पर क्लिक करने के बाद Online Registration करें।
  • चरण 6- Application Form भरें और उस जमा करें।
  • चरण 7- Application Form जमा करने के बाद उसे Download कर लें और भविष्य के लिए PrintOut निकलवा लें।

UKSSSC Recruitment 2022 से जुड़ी मुख्य तारीखें

EventDate
Notification Releases 28 December, 2021
Online Application started on03 January, 2022
Last Date of Online Registration16 February
Exam DateJune, 2022

यह भी पढ़ें:

Bihar Teaching Recruitment: लंबे समय बाद पूरी होगी शिक्षक बहाली प्रक्रिया, फरवरी में मिलेंगे नियुक्ति-पत्र

CISF में निकली Head Constable GD 2022 के लिए भर्ती, यहां जानें कैसे करें Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here