प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी यह गिरफ्तारी करीब 8000 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
अग्रवाल पर मीसा की कंपनी सहित कई अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों को धन मुहैया कराने का आरोप है। अग्रवाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज हुई गिरफ़्तारी से पहले कथित तौर पर लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर छापे की खबर भी सामने आई थी।
राजेश अग्रवाल से पहले इस मामले में शेल कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं। ईडी को शक है कि दोनों ने करीब 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। ईडी का आरोप है कि इन्ही भाइयों ने मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया था।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी लालू और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति सहित कई अन्य आरोप लगा चुके हैं।