Commercial LPG Cylinder: नए साल 2022 की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने 1 जनवरी से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम करके लोगों को थोड़ी राहत दी है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

Commercial LPG Cylinder: दिसंबर 2021 में बढ़े थे दाम
गौरतलब है कि इससे पहले 2021 के दिसंबर माह में इंडियन ऑइल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की थी। दिसंबर में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी। लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उस वक्त कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई थी और अबकी बार भी कीमत को स्थिर रखा गया है। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के भाव में कमी करने से रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।

Commercial LPG Cylinder की नई कीमतें
बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी के बाद रेस्टोरेंट, ढाबे आदि के कारोबारियों को फायदा होगा। वहीं सस्ता सिलेंडर मिलने से लोगों को बड़े आयोजन करने में भी सहूलियत होगी। अगर सिलेंडर के दामों में कमी के बाद देश के बड़े शहरों के दाम पर नजर डालें तो इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया है। मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, वहीं कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
बता दें कि इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की ओर से घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ाए गए थे। दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 899.50 पैसे है।
ये भी पढ़ें:
- UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के पूर्व मंत्री का सीएम पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री जी झूठ बोलने में नम्बर 1 हैं
- विवादास्पद कृषि कानून खत्म, राजपत्र में अधिसूचना जारी, पढ़ें 1 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें