South Africa के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team india का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में KL Rahul को कप्तान बनाया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह को टीम को उपकप्तान बनाया गया है।
टी20 विश्व कप से बाहर रखे गए शिखर धवन को वनडे टीम में बनाए रखा गया है, वहीं चोट के कारण लंबे समय से बाहर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, रवींद्र जाडेजा और अक्षर पटेल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, वहीं मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। वही टी20 में सफल वापसी करने के बाद आर अश्विन की वनडे टीम में भी वापसी हुई है।
Team India का हुआ ऐलान
पूरी टीम इस प्रकार है : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।