लालकुआं में एपीएन न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अशोक हॉल की लीज निरस्त भूमि में बने कॉम्प्लेक्स पर भू-माफियाओं ने सरकारी सील तोड़कर शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की दुकान खुलवा दी थी। इस खबर को 24 अप्रैल को एपीएन न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लिया और जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी ने बुधवार शाम आबकारी विभाग व नगर पंचायत प्रशासन के साथ मिलकर कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है। अधिकारियों ने सरकारी सील तोड़ने के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से सरकारी कब्जे में सील कॉम्प्लेक्स में शराब की दुकान खोलने का विरोध स्थानीय महिलाएं भी कर रही थी। इन ख़बरों को एपीएन ने प्रमुखता से अपने दर्शकों तक पहुँचाया था।
आपको बता दें कि लालकुआं में भू-माफिया और शराब माफिया जमकर फल-फूल रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है लालकुआं बुध बाजार के समीप करोड़ों की लीज निरस्त भूमि है। जिसे जिला प्रशासन ने सील कर अपने कब्जे में लिया था। बाद में शराब माफिया और भू-माफिया के गठजोड़ ने इस सील को तोड़कर वहाँ शराब की दुकान खोल ली थी। स्थानीय लोगों के लगातार प्रदर्शन के बावजूद शराब की दुकान हटाने को लेकर न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन जागा और न ही जिला प्रशासन ने कोई पहल की। आखिरकार स्थानीय लोगों ने लालकुआं-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि लीज निरस्त भूमि जहां पर कब्जा कर शराब की दुकान खोली गई है। उसे तुरंत बंद कराया जाए। ग्रामीणों ने हंगामे और विरोध प्रदर्शन के दौरान शराब माफिया मौके से भाग गए थे। स्थानीय लोगों का प्रशासन पर आरोप था कि सरकारी सील को तोड़कर आखिर भू-माफियाओं ने कैसे कब्जा कर लिया और प्रशासन इस दौरान क्या कर रहा था। हालांकि बाद में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को शराब दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद लोग शांत हुए थे लेकिन जनहित के इस मांग पर कारवाई एपीएन पर खबर चलने के बाद ही सुनिश्चित हुई है।