Maharashtra सरकार में कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने एक विवादित और बड़ा ही बेतुका बयान दिया है। Bhiwandi में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जितेंद्र आव्हाड ने हाल ही में Raza Academy के महाराष्ट्र बंद के दौरान हुए हंगामे के संदर्भ में मुसलमानों को नसीहत दी है। सभी को चौंकाते हुए उन्होंने मुसलमानों पर तंज करते हुए कहा कि गोश्त ( मटन) खा कर माथा गर्म न करें वो (विरोधी पार्टी के लोग) चाहते हैं कि मुसलमान गर्म हो।
मुँह का ताला बंद रखें
कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड सिर्फ यहीं तक नहीं रुके उन्होंने यह कहा कि सर पर आइस रखें और मुँह में पान, सुपारी, गुटखा जो खाना हो वो खाएं मगर मुँह का ताला बंद रखें। मंत्री जी मुसलमानों को नसीहत देते-देते यह भूल गए कि महाराष्ट्र में गुटखा और सुगंधित पान मसाला को खाने और खिलाने दोनों पर प्रतिबन्ध है। उसके बाद भी बड़ा ही बेतुका बयान देकर उन्होंने एक गुटखा पान मसाला ब्रांड का Promotion करके सभी को चौंका दिया है। इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल भी उस प्रेस कांफ्रेस में मौजूद थे। आज देर शाम भिवंडी में राष्ट्रवादी कार्यालय का उद्घाटन करने दोनों नेता एक साथ पहुंचे हुए थे।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पुलिस ने एक शख्स से 15 करोड़ की Ambergris बरामद की, जानें क्या होती है एम्बरग्रीस
Maharashtra: चंद्रपुर में Honey Trap का शिकार हुआ वकील, लड़की ने वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल