BSEB Bihar Board Exam 2022 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक या कक्षा 10 और इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने जानकारी दी कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं BSEB इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त होगी। BSEB 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच होंगी और कक्षा 10 के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच आयोजित करायी जाएगी।
BSEB के chairman आनंद किशोर (Anand Kishor) ने कहा, “परीक्षा दो बैठकों में आयोजित की जाएगी। Candidates को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। परीक्षा की पहली सिटिंग 9:30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी सिटिंग दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को 15 मिनट का समय मिलेगा।”
BSEB 10th Date Sheet 2022
Intermediate Annual Examination 2022 के Examination Schedule को BSEB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने यह लिंक भी डाली है जहां पर टाइम टेबल को अच्छी तरह से देखा जा सकता है।
BSEB 12th Date Sheet 2022
BSEB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मैट्रिक परीक्षा का भी टाइम टेबल पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Jamia के Center for Distance and Open Education में एडमिशन शुरू, ये Courses हैं उपलब्ध
ICSI CSEET 2021 Result: Company Secretary के ENTRANCE TEST का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड