नोटबंदी के बाद कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार नई योजनाएं लेकर आ रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब कार्डलेस भुगतान की शुरुआत होने जा रही है। जिसके बाद उपभोक्ता को पेमेंट करने के लिए कैश, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि फिंगरप्रिंट के जरिए ही आप भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता का बैंक एकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।

जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी नागपुर में इसकी शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि यह सब आधार पे की वजह से संभव होगा। साथ ही आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना पड़ेगा। सरकार का दावा है कि, उंगली का निशान लिए बिना भुगतान नहीं हो सकता, लिहाजा इस नई तकनीक के चलते धोखाधड़ी की आशंका भी नहीं रहेगी।

फिलहाल देश के कई शहरों में इसका ट्रायल चल रहा है। जल्द ही सरकार पेट्रोल पंप, बड़ी रिटेल स्टोर्स और छोटी दुकानों पर भी यह सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। सरकार ने छह से नौ महीने के अन्दर 70 फीसदी दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे सुविधा शुरू करने का लक्ष्य बनाया है।

एनपीसीआई के सीओओ दिलीप अस्बे ने बुधवार को बताया कि आधार-पे के इस्तेमाल पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लगेगा। 2,000 रु. तक के ट्रांजैक्शन पर 0.25% यानी 5 रुपए देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here